आपत्तिजनक मैसेज भेजे और मुझे होटल बुलाया....मलयालम एक्ट्रेस ने एक नेता पर लगाए सनसनीखेज आरोप
Thursday, Aug 21, 2025-10:38 AM (IST)

मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने हाल ही केरल की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए। एक्ट्रेस ने दावा किया कि युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे। यही नहीं, उसने एक्ट्रेस को एक फाइव स्टार होटल में आने का ऑफर भी दिया था। हालांकि, रिनी एन जॉर्ज ने उस नेता का नाम बताने से इंकार किया। उन्होंने यह दावा बुधवार, 20 अगस्त को मीडिया से बातचीत में किया।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम फिल्म स्टार रिनी एन जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने उस नेता को कई बार चेतावनी दी और उस पार्टी के सीनियर अधिकारियों से भी शिकायत की पर उस नेता का बर्ताव नहीं बदला। रिनी ने बार-बार उस नेता का नाम पूछे जाने पर बताने से इंकार कर दिया हालांकि, कहा जा रहा है कि जिस नेता की बात हो रही है वह विधायक है।
रिनी एन जॉर्ज ने मीडिया से बातचीत में कहा- 'मुझे उस नेता से आपत्तिजनक मैसेज भेजे। उसने मुझे एक लोकेशन पर बुलाया। जब मैंने उसे धमकाया तो मुझे आगे बढ़ने के लिए चैलेंज किया। उसने कहा कि हां जाओ, जाओ बता दो। किसे फर्क पड़ता है।'
उस नेता ने उन्हें आखिरी मैसेज फरवरी 2025 में भेजा था। वह बोलीं, 'उस नेता ने एक बार कहा था कि चलो किसी फाइव स्टार होटल में कमरा बुक कर लेते हैं। तुम आ जाना। उस समय तो मैंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बाद में कुछ समय तक तो कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन फिर वही बात दोहराई गई। कई लोग शिकायत लेकर आगे आए तो इसलिए अब मैं कम से कम इतना तो बता रही हूं।'
रिनी ने बताया-'मैं सोशल मीडिया के जरिए उस नेता के संपर्क में आई थी। उसका यह घटिया बर्ताव तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब उसने मुझे पहली बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे।'
रिनी एन ने दावा किया कि पार्टी के सीनियर लोगों से शिकायत करने के बावजूद उस नेता के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। रिनी एन जॉर्ज ने कहा कि उनके दिमाग में उस पार्टी के लोगों के लिए जो छवि थी वह टूट चुकी है। शिकायत के बावजूद उनकी मदद नहीं की गई हालांकि, जब रिनी एन जॉर्ज से पूछा गया कि क्या वह उस नेता के खिलाफ एक्शन लेंगी तो इससे इंकार किया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा का चिंता है और न्याय व्यवस्था में विश्वास नहीं है। साथ ही वह संबंधित राजनीतिक पार्टी को शर्मिंदा नहीं करना चाहतीं।
रिनी ने साफ किया कि नेता ने उनका कोई शोषण नहीं किया। उन्हें सिर्फ आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। चूंकि, उन्हें दोस्तों से पता चला कि कई और महिलाओं को उस नेता ने हैरेस किया, इसलिए वह उनके लिए आगे आई हैं।