गोविंदा और सुनीता के तलाक पर बेटी टीना आहूजा का रिएक्शन,  बोलीं-''मैं क्या बोलूं? वो..

Monday, Aug 25, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई: गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अभी तक कपल ने आधिकारिक तौर पर इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और ना ही बयान जारी किया है, लेकिन एक्टर के मैनेजर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया।अब उनके परिवार की तरफ से रिएक्शन सामने आ गया है। उनकी बेटी टीना आहूजा ने अपने पैरेंट्स के तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है और दावा किया है कि दोनों साथ में हैं।

PunjabKesari

36 साल की टीना आहूजा ने कहा- 'ये सब अफवाहें हैं।' जब उनसे पूछा गया कि एक बार फिर से ऑनलाइन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं तो टीना ने कहा- 'मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हूं।'  हालांकि, जब उनसे ये पूछा गया कि उनके माता-पिता के बारे में लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं तो इसे कैसे हैंडल करती हैं तो उन्होंने जवाब दिया- 'मैं क्या बोलूं? वो (पापा) तो देश में भी नहीं हैं।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा-'इतनी खूबसूरत और प्यारी फैमिली पाकर मैं धन्य हूं। और मीडिया, फैंस व चाहने वालों से जो ये चिंता, प्यार और सपोर्ट मिल रहा है, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।'

PunjabKesari
'Hauterrfly' पर डॉक्युमेंट के अनुसार, सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में 5 दिसंबर 2024 को तलाक की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने गोविंदा को तलब किया था, लेकिन मई 2025 में कारण बताओ नोटिस जारी होने तक वे कथित तौर पर पेश नहीं हुए थे। जून 2025 से दोनों कोर्ट में जरूरी परामर्श में भाग ले रहे हैं। सुनीता पर्सनली मौजूद रहीं, लेकिन गोविंदा के बारे में साफ नहीं है कि वो मौजूद हुए या नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। उनकी शादी को 37 से 38 साल हो चुके हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News