धनुष की ''कर्णन'' ने पहले दिन ही कमाए 10.50 करोड़, बनीं अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Saturday, Apr 10, 2021-04:02 PM (IST)

मुंबई. कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहे हैं। साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'कर्णन' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। ये फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन इतनी कमाई करने के बाद वीकेंड पर ये और ज्यादा बढ़ने वाली है। धनुष की फिल्म का कलेक्शन आ गया है। आइए जानते हैं 'कर्णन' ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए हैं...

PunjabKesari
धनुष की फिल्म 'कर्णन' ने पहले दिन 10.50 करोड़ की कमाई की है। ये अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है। धनुष ने इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान बना ली है। लोग उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं, जो उनकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ पता चलता है।

PunjabKesari
फिल्म की बात करें तो 'कर्णन' में धनुष के साथ मारी अहम भूमिका में है। दोनों ने पहली बार साथ में काम किया है। ये फिल्म तिरुनेवली के पास घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है। कलाईपुली एस. थानु ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News