उदासी भरी तस्वीर शेयर कर धर्मेंद्र ने फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह, बोले ''दो गज की दूरी और मास्क जरूरी''

Saturday, Mar 20, 2021-11:31 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्म हाउस पर क्वालिटी समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और साथ ही फैंस को मास्क पहनने की सलाह दी है।

PunjabKesari


धर्मेंद्र ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- "मास्क लगा कर बैठ...तेरे तरबूज कोई नहीं खरीदेगा...लॉकडाउन को लॉक करना है...तो दो गज की दूरी और मास्क जरूरी।"

 

धर्मेंद्र का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PunjabKesari


काम की बात करें तो धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो अपने दोनों बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल के साथ नजर आएंगे।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News