सज धजकर ऐश्वर्या ने अभिषेक संग शादी में मारी एंट्री, बच्चन परिवार के बहू-बेटे की तस्वीरें देख खुशी से झूमे फैंस
Tuesday, Dec 10, 2024-01:53 PM (IST)
मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस समय बाॅलीवुड के प्यारे कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को लेकर कई समय से अनबन की खबरें सामने आईं हैं। इतना ही नहीं यहां तक कहा जा रहा है कि निरमत कौर की वजह से कपल के बीच इतनी दूरियां आ गई हैं कि नौबत तलाक तक पहुंच गई है।
हालांकि इन तमाम खबरों पर दोनों ही चुप्पी साधे हैं। इसी बीच जूनियर बच्चन और उनकी पत्नी ऐश मुंबई की हाई प्रोफाइल शादी में शामिल हुए। ये मौका फेमस रेडियोलॉजिस्ट डॉ. भुजंग पाई और समाजसेवी संगीता पाई की बेटी श्वेता पाई की शादी का था। इस शादी में दोनों साथ पहुंचे थे और दोनों के चेहरे पर जो चमक थी वो कैमरों में साफ नजर आईं।
अब इस मौके की ढेर सारी तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें अन्य फिल्मी सितारों के अलावा अभिषेक और ऐश्वर्या भी दिख रहे हैं। इस शादी में ऋतिक रोशन, सबा आज़ाद, सचिन तेंदुलकर जैसी कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। खैर नजरें तो सबकी सिर्फ अभिषेक ऐश्वर्या पर ही थी जो ट्विनिंग करके पहुंचे थे।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ थ्री पीस सेट पिक किया था। वहीं इसमें ओवरऑल मिरर वर्क के साथ 3D डिटेलिंग की गई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस दौरान अपना मेकअप बहुत ज्यादा डार्क नहीं रखा था।
उन्होंने हेयरस्टाइल से लेकर जूलरी तक को परफेक्ट टच दिया था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ऐश्वर्या ने डायमंड स्टडिड जूलरी कैरी की थी। उनके हाथ में एक-एक कंगन भी था, जिसके साथ रिंग भी डाली थी। वहीं उनके फेस पर पार्टी परफेक्ट मेकअप था। उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई थी जिसके साथ अदाकारा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था। फैंस ऐश और अभिषेक की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।