करण देओल की संगीत नाइट में दादा धर्मेंद्र ने लूटी महफिल, ‘ओ मैंनू प्यार करदी है’ गाने पर पोते संग जमकर नाचे एक्टर
Saturday, Jun 17, 2023-12:12 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सनी देओल के बेटे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार रात कपल की संगीत सेरेमनी हुई, जहां घरवालों ने खास परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया। वहीं एक्टर धर्मेंद्र भी अपने पोते की डीजे नाइट में स्पेशल परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही धर्मेंद्र अपने पोते की संगीत नाइट में पहुंचते हैं तो ओ मैंनू प्यार करदी है गाने पर थिरकने लगते हैं। करण अपने दादा के साथ खूब मस्ती में डांस करते दिखते हैं। इस दौरान धर्मेंद्र के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है। यह वीडियो फैंस का खूब दिल जीत रहा है।
लुक की बात करें तो धर्मेंद्र अपने पोते की डीजे नाइट में क्रीम कलर का पैंट कोट पहने दिख रहे हैं। वहीं करण ब्लैक पैंट कोट में डैशिंग लग रह हैं।
धर्मेंद्र के अलावा करण देओल के पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने भी अपनी पत्नी के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी।