NO Makeup Look में दिया मिर्जा की खूबसूरती, सिंपल सूट में यूं दिए पोज
Tuesday, Apr 30, 2019-04:06 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा इन दिनों फिल्मों से दूर है। मगर वह सोशल मीडिया और अपनी एक्टिविटी से अपने फैंस के बीच बनी रहती है। बीते दिन दिया मिर्जा लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए गई। यहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। इसमें वह बिना मेकअप के बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस दौरान उन्होंने व्हाइट और ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था। इस सिंपल लुक में दिया काफी जच रही थी। यहां दिया ने मीडिया को कई पोज दिए। बता दें कि आखिरी बार दिया को फिल्म 'संजू' में देखा गया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं दिया जल्द ही वेब सीरीज 'काफिर' में नजर आएंगी।