इस शो में 'रेप' सीन शूट करने के बाद कांप उठीं थीं दीया मिर्जा, होने लगी थी उल्टियां, बोलीं-उस पीड़ा को अपने शरीर में उतारना..
Thursday, Apr 17, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस दीया मिर्जा का वेब शो 'काफिर', जो साल 2019 में दर्शकों के सामने आया था, अब एक फिल्म के रूप में भी रिलीज हो चुका है। यह कहानी एक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की महिला की है, जो अनजाने में भारतीय सीमा में दाखिल हो जाती है और फिर उसे आतंकवादी समझकर कैद कर लिया जाता है। इस भूमिका में दीया मिर्जा ने एक मासूम, संघर्षरत और भावुक महिला का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस शो के लिए शूट किए रेप सीन का अपना भावुक कर देने वाला अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है।
दीया ने शेयर किया बलात्कार सीन का दर्द
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने कहा- "मुझे याद है जब हमने वह सीन शूट किया था, तो वह बेहद मुश्किल था। मैं उस सीन के बाद कांप रही थी। मेरे शरीर की हालत ऐसी थी कि मुझे उल्टी हो गई थी। ये सिर्फ एक सीन नहीं था, बल्कि उस पल को महसूस करना और उस पीड़ा को अपने शरीर में उतारना बहुत ही कठिन और थका देने वाला अनुभव था।"
दीया ने बताया कि यह सिर्फ अभिनय नहीं था, बल्कि भावनात्मक और मानसिक रूप से झकझोर देने वाला अनुभव था, जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया।
दीया मिर्जा ने आगे बताया कि 'काफिर' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में की गई थी और वे लगभग 45 दिनों तक शूटिंग टीम के साथ रहीं। उन्होंने बताया: “हम एक दिन में करीब 15 से 18 मिनट की शूटिंग करते थे। दिन लंबे होते थे, मौसम भी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन इस कहानी को पर्दे पर लाना हमारे लिए एक सौभाग्य की बात थी। इसमें कई ऐसे पल थे जो वाकई में बहुत मुश्किल थे, लेकिन बहुत संतोषजनक भी।”
दीया मिर्जा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा को हाल ही में 'नादानियां' फिल्म में देखा गया, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी और जुगल हंसराज भी नजर आए। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई।