क्या कोरियोग्राफर गीता कपूर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली,करोड़ों के बंगले की हैं मालकिन?
Wednesday, Jul 17, 2024-07:05 PM (IST)
मुंबई: पॉपुलर कोरियोग्राफर गीता कपूर इन दिनों टेरेंस लुईस और करिश्मा कपूर के साथ 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' को जज कर रही हैं. गीता ने हाल ही में अपनी सीक्रेट मैरिज पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी शादी की अफवाहों को लेकर बात की कहा 'हम सभी, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और हम लोगों को अक्सर अपनी नेटवर्थ के बारे में अफवाहों का सामना करना पड़ता है।
जैसे मैंने कहीं देखा कि किसी ने लिखा कि मेरे पास करोड़ों की कारें और बंगले हैं. फिर, मैं सोचती हूं कि ये सब कहां हैं.' गीता ने आगे कहा कि, 'मुझे भी पता होना चाहिए, मुझे लगता है कि ये करोड़ों की गाड़ियां कहां हैं, मैं इन्हें चलाना चाहती हूं, ये करोड़ों के बंगले कहां हैं, मैं वहां रहना चाहती हूं, मेरे पास ये करोड़ों रुपये किस बैंक में हैं, मैं इन्हें खर्च करना चाहती हूं. इसलिए ये अफवाहें मुझे काफी शॉक्ड करती हैं ऐसी सब अफवाहों का नकारा हैं उन्होंने आगे कहा, 'मेरे बारे में एक और अफवाह फैली हुई है कि मैं शादीशुदा हूं और मैंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, जो मैंने नहीं की, अगर मैंने शादी की होती तो मैं बड़े गर्व से कहती कि हां मैं शादीशुदा हूं. मेरे कई बच्चे हैं. ये अफवाह बंद होनी चाहिए.' बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का प्रीमियर 13 जुलाई को हुआ है. बता दें कि गीता जब फराह खान के साथ जुड़ीं, उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी. सबसे पहले वह 'तुझे याद न मेरी आई', और 'गोरी गोरी' आदि गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आईं थी. इसके बाद गीता ने कई हिट गानों को कोरियोग्राफ करके अपना नाम शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया।