रोड एक्सीडेंट में काजल अग्रवाल का निधन! खबरों से परेशान हुईं एक्ट्रेस बोलीं- भगवान की कृपा से...

Tuesday, Sep 09, 2025-08:58 AM (IST)


मुंबई: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अब नहीं रही जैसे ही सोशल मीडिया ये खबरें आईं हर तरफ हंगामा मच गया।  कुछ असत्यापित खबरों में दावा किया गया कि काजल का सड़क हादसे में निधन हो गया है। खबरों के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को खारिज किया।

PunjabKesari

काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया गया है कि मैं एक हादसे का शिकार हो गई (और अब जिंदा नहीं हूं) और ईमानदारी से कहूं तो ये काफी मजेदार है क्योंकि ये पूरी तरह से झूठ है।

PunjabKesari

ईश्वर की कृपा से, मैं आप सभी को तसल्ली देना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर भरोसा न करें और न ही फैलाएं। आइए, हम अपना ध्यान पॉजीटिव और सच्चाई पर फोकस करें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

काजल अग्रवाल हाल ही में पति गौतम किचलू के साथ मालदीव्स वेकेशन पर गई थीं। वेकेशन से उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थीं और लिखा था-'मालदीव: मेरा बार-बार आने वाला प्यार। एक ऐसी मासिक मुलाकात जिसका मैं खुशी-खुशी सामना करूंगी। इसके कभी ना खत्म होने वावे आकर्षण, चमक और नेचर के सबसे आकर्षक रनवे जैसे सूर्यास्त हर बार मुझे अपनी ओर खींच लेते हैं। हर बार मेरी सांसें थम सी जाती हैं।'

PunjabKesari

वर्कफ्रंट पर काजल अग्रवाल आखिरी बार विष्णू मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' में भी दिखाई देंगी। फिल्म में वो रावण की बीवी मंदोदरी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा उनके पास 'द इंडिया स्टोरी' और 'इंडियन 3' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News