स्पिरिट से निकाले जाने के बाद दीपिका पादुकोण ने लीक की स्टोरी! गुस्साए Sandeep Reddy Vanga बोले- ''खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे''
Tuesday, May 27, 2025-09:14 AM (IST)

मुंबई: फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली थी लेकिन कुछ समय पहले खबरें आईं कि दीपिका को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के लिए फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
दीपिका के बाहर करने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को कास्ट किया। इन सबके बीच फिल्म स्पिरिट की कहानी लीक हो गई। अब फिल्म की कहानी लीक होने के बादसंदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट सामने आया है। संदीप रेड्डी वांगा बहुत गुस्से में हैं। संदीप की पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर गुस्सा उतारते हुए उन पर स्टोरी लीक करने का आरोप लगाया है।
संदीप रेड्डी वांगा ने X पर पोस्ट करके लिखा- 'जब मैं एक्टर को स्टोरी नैरेट करता हूं तो मैं उस पर 100 परसेंट विश्वास रखता हूं। हमारे बीच में एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट होता है लेकिन ये सब करके तुमने बता दिया कि तुम किस तरह के इंसान हो... अपने से छोटे एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी स्टोरी बाहर करना। क्या ये तुम्हारा फेमिनिज्म इसके लिए हैं।'
आगे उन्होंने लिखा- 'फिल्ममेकर के तौर पर मैंने मेरी क्राफ्ट पर सालों मेहनत की है। मेरे लिए फिल्ममेकिंग सबकुछ है। तुम्हें समझ नहीं आएगा।तुम्हें पता नहीं है। तुम्हें कभी समझ नहीं आएगा। ऐसा करो...अगली बार पूरी कहानी बोलना...क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। गंदी पीआर गेम्स। मुझे वो कहावत बहुत पसंद है। खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट छोड़ने का कारण संदीप रेड्डी वांगा के साथ कई विवाद थे। दीपिका ने कथित तौर पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस और बेटी दुआ की केयरिंग के लिए कम समय की शूटिंग रखने की मांग की थी। ये शर्तें संदीप के काम करने के तरीके और फिल्म के विजन के साथ मेल नहीं खाती थीं।