न्यूड मेकअप, रेड गाउन..रॉयल अवतार में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा हुस्न का जादू, 58 कैरेट नेकलेस बना अट्रेक्शन प्वाइंट

Wednesday, May 28, 2025-12:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार और इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स की एंबेसडर दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने ग्लैमरस और शाही अंदाज़ से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित हुए Cartier High Jewellery Gala में दीपिका ने अपने स्टाइल और एलीगेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। उनके रेड कार्पेट लुक ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि वो केवल एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल फैशन आइकन भी हैं।

PunjabKesari
इस हाई-प्रोफाइल इवेंट के लिए दीपिका ने मशहूर डिजाइनर Ashi Studio की एक फ्लोर-लेंथ रेड गाउन चुनी। यह आउटफिट लगभग दो साल पुराना था, लेकिन इसकी क्लासिक डिजाइन और ओवरसाइज्ड ड्रामेटिक जैकेट ने इसे फिर से ट्रेंड में ला दिया।

PunjabKesari

रेड कलर का गाउन दीपिका की पर्सनैलिटी को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

PunjabKesari

सबसे खास बात रही उनका 58 कैरेट का कार्टियर हार, जो उनके पूरे लुक का सेंटरपीस था। यह ज्वेलरी पीस बेहद कीमती थी और जिसे दीपिका ने बड़े कॉन्फिडेंस से कैरी किया। सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेस्टास्टाइल और न्यूड मेकअप ने उनके रॉयल अवतार को और निखार रहा था।

PunjabKesari

इस इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोई सल्डाना समेत कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की, लेकिन रेड कार्पेट पर जैसे ही दीपिका ने एंट्री की, सभी कैमरे उन्हीं की ओर घूम गए। उनका आत्मविश्वास, शालीनता और इंटरनेशनल अपील ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। फैशन आलोचकों से लेकर फैंस तक, हर किसी ने दीपिका के इस लुक को ‘परफेक्शन’ बताया।

PunjabKesari

 


सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लोग उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।  
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News