Unprofessional Deepika! प्रभास की ''स्पिरिट'' से कटा दीपिका का पत्ता, दुआ की मम्मी की ऊल-जलूल डिमांड से तंग आ गए थे संदीप रेड्डी वांगा !

Thursday, May 22, 2025-11:15 AM (IST)

मुंबई: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। संदीप रेड्डी अब पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा जा रहा था कि इसमें प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।

PunjabKesari

 

इस खबर ने दीपिका के फैंस को खुश कर दिया था लेकिन  हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब 'स्पिरिट' का हिस्सा नहीं हैं। वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं, जिससे संदीप नाखुश थे। दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल भी माना जा रहा था।


PunjabKesari

 

इन डिमांड से आजिज हुए संदीप!

रिपोर्ट्स के मुताबिक Deepika Padukone ने कथित तौर पर 8 घंटे का वर्क डे मांगा था जो वास्तविक शूटिंग समय के लगभग 6 घंटे के बराबर था। बात तब और बढ़ गई जब एक्ट्रेस ने फिल्म के मुनाफे के एक प्रतिशत के साथ-साथ भारी फीस मांगी। इसके अलावा अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि उन्होंने तेलुगु में अपने डायलॉग बोलने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari

मिल रही थी 20 करोड़ से ज्यादा फीस 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दीपिका को 'स्पिरिट' के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस मिलने वाली थी, जिसके लिए उन्हें कथित तौर पर 20 करोड़  फीस दी गई थी हालांकि, शूटिंग के कई पहलुओं पर उनका जो बर्ताव था उससे संदीप निराश हुए इसीलिए उन्होंने हार मानकर उनसे अलग होने का फैसला कर लिया। कहा जा रहा है कि वह पहले से ही किसी और की तलाश कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

प्रेग्नेंसी के कारण शूटिंग में देरी!

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण की ही वजह से 'स्पिरिट' की शूटिंग रुकी हुई थी।साल 2024 में इसे शुरू किया जाना था मगर दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से इसे 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया।

काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण को पिछली बार 'जवान' और 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था। बेटी दुआ के जन्म के बाद उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का अभी तक ऐलान नहीं किया है। चर्चा है कि वो 'कल्कि' के सीक्वल का हिस्सा होंगी। इसके अलावा वह 'किंग' में नजर आ सकती हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News