Fact Check: शादी के 33 साल बाद शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम, मक्का में हिजाब पहने दिखी किंग खान की बेगम!

Monday, Jan 06, 2025-02:16 PM (IST)


मुंबई :मुंबई: शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड के पावर कपल हैं। 33 साल की शादी के बाद भी वे हमेशा रिलेशनशिप गोल्स को पूरा करने में कामयाब रहते हैं। इस जोड़े ने 1991 में शादी की थी और अक्टूबर में उनकी शादी को 34 साल पूरे हो जाएंगे। शाहरुख खान मुस्लिम हैं और गौरी हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने धार्मिक मतभेदों को अपने जीवन के बीच में नहीं आने दिया।

PunjabKesari
अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ये भी बताया जा रहा है कि ये मक्का में खींची गई हैं। इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शाहरुख खान, गौरी और आर्यन खान को कथित तौर पर मक्का में देखा गया है, जो मुसलमानों का पवित्र स्थान है। तस्वीरों में गौरी को सफेद बुर्का पहने, शाहरुख के साथ पोज देते हुए और पूरा सफेद कपड़ा पहने हुए दिखाया गया है। दूसरी तस्वीरों में किंग खान अपने बड़े बेटे आर्यन के साथ पारंपरिक मुस्लिम पोशाक पहने एक मस्जिद के सामने पोज देते हुए दिखाई दिए।  PunjabKesari

उनमें कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने शादी के 33 साल बाद गौरी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया हालांकि जांच करने पर इस तस्वीर का सारा सच सामने आ गया। फैक्ट-चेक से पता चला है कि इन तस्वीरों में कोई सच्चा नहीं बल्कि ये AI द्वारा बनाई गई हैं और पूरी तरह से फर्जी तस्वीरें हैं।

PunjabKesari

बॉलीवुड के इस पावर कपल ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी। उन्होंने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद उनकी शादी एक-दूसरे के लिए सम्मान और सांस्कृतिक सद्भाव से भरपूर रहा है। कपल के तीन बच्चे हैं, जिनमें से आर्यन का जन्म 1997 में, सुहाना का जन्म साल 2000 में और सबसे छोटा बेटा अबराम साल 2013 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुए।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News