59 की उम्र में सलमान खान ने शादी के लिए कहा ''हां'',बहनोई अतुल अग्निहोत्री को बर्थडे की बधाई देते हुए दिया इशारा
Wednesday, Jul 09, 2025-12:32 PM (IST)

मुंबई: आखिरकार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने शादी के लिए हां कह दी है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ये इशारा किया है कि वो शादी के लिए तैयार हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान ने अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया तो परेशान मत होइए हम आपको पूरी बात बताएंगे। दरअसल, 8 जुलाई को सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री का बर्थडे था। अतुल अग्निहोत्रा ने सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा खान के पति हैं।
सलमान खान ने अपने जीजा अतुल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक अपने दिल की बात कही। सलमान खान ने इस पोस्ट में जीजा अतुल और बहन अलवीरा की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अतुल पत्नी अलवीरा के कंधे पर सिर रखे नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ सलमान खान ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे अतुल माई बिल यानि कि ब्रदर इन लॉ... आपका बहुत बहुत शुक्रिया कि आपने मेरी बहन का इतना ख्याल रखा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। बेस्ट हसबैंड और पिता क्या तुम एक दिन के लिए वो इंसान बनोगे जिसको मैं जानता हूं। एक दिन मैं वो इंसान बनूंगा जो तुम हो... जाग जाओ भाई..."
सलमान खान ने आखिर में जो लाइन लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो एक दिन अतुल की तरह बनना चाहते हैं उसे पढ़ने के बाद लोगों को ऐसा लग रहा है कि भाईजान अब शादी के लिए तैयार हैं। अतुल की इमेज एक फैमिलीमैन की है जो परिवार का खास ध्यान रखते हैं। सलमान ने भी अपने पोस्ट में ये बात मानी है कि अतुल उनकी बहन का खूब ध्यान रखते हैं।
एक व्यक्ति ने पोस्ट के कमेंट में लिखा है-तो, एक दिन सलमान भी शादी करेंगे." एक और ने लिखा, "मतलब भाई शादी करना चाहते हैं."