हमेशा के लिए मेरे..शादी की सालगिरह पर मीरा ने पति पर लुटाया प्यार, 10 साल पूरे होने पर शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीरें

Tuesday, Jul 08, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर आज एक दशक पुरे होने का जश्न मना रहे हैं। दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे और आज कपल को इस पवित्र बंधन में बंधे 10 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहिद संग बिताए इन 10 वर्षों की यादों को बेहद भावुक और रोमांटिक अंदाज में शेयर किया है।

 

मीरा ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीरें
मीरा राजपूत ने अपनी और शाहिद की शादी से लेकर उनके माता-पिता बनने तक के खूबसूरत पलों की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें, बच्चों के साथ बिताए क्षण और अपने पारिवारिक सफर को बेहद खूबसूरती से दर्शाया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

 

पोस्ट के कैप्शन में मीरा ने लिखा- "दस साल बाद भी तुम वैसे ही हो... हमेशा के लिए मेरे। तुम और मैं… और अब हम।"

PunjabKesari

 

मीरा और शाहिद की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।  शाहिद के छोटे भाई और एक्टर ईशान खट्टर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी 10 फैम।” वहीं, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस प्यारे कपल की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ बधाई दी। इन तस्वीरों को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

 

वर्कफ्रंट पर शाहिद कपूर
काम की बात करें तो शाहिद कपूर को हाल ही में फिल्म ‘देवा’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News