''तारक मेहता...'' के जेठालाल ने दी शो छोड़ने की धमकी,दिलीप जोशी ने पकड़ा निर्माता असित मोदी का कॉलर

Tuesday, Nov 19, 2024-11:16 AM (IST)

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलिविजन की दुनिया में दर्शकों का फेवरेट शो है। शो के जुड़े हर किरदार ने लोगों के बीच खास जगह बनाई है। हालांकि इस समय शो की कहानी से ज्यादा इन दिनों कास्ट और मेकर्स के झगड़ों को लेकर खूब चर्चा में हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी और शो के निर्माता असित कुमार मोदी के बीच भयंकर लड़ाई की खबर है।

PunjabKesari


 ये पूरा मामला 

रिपोर्ट के मुताबिक मामला इसी साल अगस्त की शुरुआत का है। दरअसल, कहा जा रहा है कि ये लड़ाई फीस या पैसों को लेकर नहीं बल्कि लीव यानी छुट्टियों को लेकर हुई है। खबर है कि छुट्टी को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई है। इस शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि दिलीप यानी जेठालाल शो से कुछ दिनों की छुट्टी असित मोदी से मांगी थी, लेकिन निर्माता ने उनके साथ बातचीत को टाल दिया। इसी बात पर जेठालाल बुरी तरह से खफा हो गए। खबर है कि उनके बीच हाथापाई वाली नौबत आ गई थी।

PunjabKesari

 

 छुट्टियों के चलते हुई बहस

शो के एक सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि उस दिन कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था। इधर दिलीप जोशी निर्माता के आने और उनसे उनकी छुट्टियों के बारे में बात करने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो आए और सीधे कुश से मिलने चले गए। इसी को लेकर दिलीप जोशी निराश हो गए और उनके बीच तीखी बहस हो गई।

PunjabKesari

दिलीप जोशी ने पकड़ा निर्माता का कॉलर

इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दिलीप जोशी ने उनका कॉलर भी पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे डाली।

वहीं कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इससे पहले भी इस तरह की स्थिति आई है। बताया गया है कि शो की हांगकांग यात्रा की शूटिंग के दौरान भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था लेकिन बीच में गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने दोनों के बीच सुलह कराया था।

याद दिला दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब पिछले 16 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है। दिलीप जोशी शो के पहले दिन से ही इसका हिस्सा रहे हैं। वहीं इस शो के कई अहम सदस्य दिशा वकानी, राज अनादकट, भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री समेत कई स्टार्स ने शो को छोड़ दिया है।


 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News