''जेठालाल'' ने पकड़ा प्रोड्यूसर का कॉलर! ''तारक मेहता...'' छोड़ने की खबरों पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी

Tuesday, Nov 19, 2024-02:57 PM (IST)

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। बीते दिन खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच तीखी लड़ाई हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने निर्माता से उन्हें कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। कहा जा रहा था इसके चलते  उनके बीच शारीरिक विवाद भी हुआ। दिलीप जोशी ने आसित मोदी की काॅलर तक पकड़ ली थी। वहीं अब दिलीप ने एक बयान जारी कर ताजा खबरों को झूठा बताया है।

PunjabKesari

 

 

56 वर्षीय एक्टर ने कहा- 'मैं बस चारों ओर चल रही इन सभी अफवाहों के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ कहानियां आई हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें कहते हुए देखकर मुझे वास्तव में दुख होता है।'

PunjabKesari

 

अपनी बात जारी रखते हुए Dilip Joshi ने कहा- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों फैंस के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग आधारहीन अफवाहें फैलाते हैं तो यह न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी आहत करता है। किसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलाते हुए देखना निराशाजनक है। इसने इतने सालों तक बहुत से लोगों को बहुत खुशी दी है।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि इन कहानियों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं: मैं यहां हूं, मैं हर दिन शो के लिए उसी प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं और मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News