विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, ''दिल-लुमिनाती'' टूर में डांसरों को पैसे न देने का लगा आरोप

Friday, Jul 19, 2024-03:31 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से हमेशा दूर ही रहे हैं, लेकिन इस बार वह एक मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। दिलजीत पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने टूर में नाचने वाले डांसरों को पैसे नहीं दिए हैं। चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में...

PunjabKesari
दिलजीत पर यह आरोप रजत रॉकी बट्टा ने लगाया है, जो RRB डांस कंपनी के मालिक हैं और कोरियोग्राफर भी हैं। रॉकी लॉस एंजेलिस में रहते हैं। रॉकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मुझे इस बात से बहुत निराशा हुई कि देसी डांसरों को अब भी तवज्जो नहीं दी जाती। हमारी इंडस्ट्री में इनकी कोई कदर नहीं है। दिलजीत के दिल-लुमिनाटी टूर में किसी भी देसी डांसर को भुगतान नहीं किया गया। उनसे मुफ्त में प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी। दिलजीत हम आपकी सफलता से बहुत खुश हैं, लेकिन आपके डांसरों को प्रोडक्शन बजट का हिस्सा होना चाहिए था। उन्हें पैसे मिलने चाहिए थे।' रॉकी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Rajat Batta (@rajat_rocky_batta)

काम की बात करें तो हाल ही में दिलजीत की फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' रिलीज हुई है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस पहले सिंगर फिल्म 'क्रू' और 'अमर सिंह चमकीला' लेकर सुर्खियों में रहे। अब एक्टर बहुत जल्द बोनी कपूर निर्मित फिल्म 'नो एंट्री 2' में दिखाई देंगे। इसमें वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी काम कर रहे हैं।

PunjabKesari


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News