चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, बैन गाने गाकर दिखाए तेवर
Sunday, Dec 15, 2024-11:00 AM (IST)
मुंबई. पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश में अपने दिल-इलुमिनाती कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट किया और नए विवादों को जन्म दिया, खासकर तब जब उन्होंने कंसर्ट की शुरुआत में ही आयोग की सलाह को नजरअंदाज करते हुए शराब और नशे से जुड़े गाने गाए। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने उन्हें बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले गाने न गाने की सलाह दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी दिलजीत ने उस रात 'पंज तारे ठेके उते बेके तारया नी' जैसे गाने गाए और नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।
चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले आयोग की प्रमुख शिप्रा बंसल ने दिलजीत को 'पटियाला पैग' और '5 तारा' जैसे शराब से जुड़े सॉन्ग गाने से मना किया था, लेकिन सिंगर ने इन प्रतिबंधों को नजरअंदाज किया और अपने स्टाइल में वही गाने गाए।
दिलजीत ने इस शो को शतरंज के विश्व चैंपियन गुकेश के नाम किया, जिन्होंने शतरंज वर्ल्ड कप में भारत का मान बढ़ाया। वे कन्सर्ट में गुकेश के संघर्ष और सपने पूरे करने की कहानी साझा करते हुए दिखाई दिए। साथ ही, उन्होंने एक नया गाना भी रिलीज किया है, जो काफी चर्चा में है।
बता दें, इस कन्सर्ट से पहले, दिलजीत को हैदराबाद में भी एक एडवाइजरी मिली थी, जिसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया था। उन्होंने 'पुष्पा' फिल्म के डायलॉग्स की तरह तेवर दिखाते हुए इसे नकारा था।