दिलप्रीत ढिल्लों ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में खूब किया भांगड़ा, देखें तस्वीरें

Wednesday, Jan 17, 2018-04:38 PM (IST)

 मुंबई: पंजाबी गायक और पॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर दिलप्रीत ढिल्लों (Dilpreet Dhillon) दो दिन पहले शादी के बंधन में बंधे। दिलप्रीत ढिल्लों की पत्नी का नाम अंबर धालीवाल है। दिलप्रीत ढिल्लों की शादी (Dilpreet Dhillon Wedding) में प्रसिद्ध गायक परमिश वर्मा भी पहुंचे। इस शादी की सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari,Dilpreet Dhillon image ,Dilpreet Dhillon wife image ,Amber Dhaliwal iamge,दिलप्रीत ढिल्लों इमेज ,एम्बर ढिल्लो इमेज

दिलप्रीत ढिल्लों का शादीशुदा रिसेप्शन पार्टी कल था। इस बीच, एक प्रसिद्ध गायक गायक अंशुम सिंह ने खासी परफॉर्मेंस की। दिलीप्रीत और अंबर ने रेश्म सिंह के गीत 'भाभी तुहाढी एंड' है पर काफी भांगड़ा डाला।


 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News