दीपिका कक्कड़ की लाइट ग्रीन दिवाली लुक, रूहान ने पापा शोएब के पोज़ किए कॉपी, देखिए खास तस्वीरें
Tuesday, Oct 21, 2025-05:18 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इस बार दिवाली अपने परिवार के साथ बेहद ही खास अंदाज में मनाई। लाइट ग्रीन सूट में सजीं दीपिका की खूबसूरती और छोटे रूहान की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया। रूहान ने अपने पापा शोएब के स्टाइलिश पोज़ की क्यूट कॉपी करते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कपल ने अपने फैंस के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही हैं।
परिवार के संग बिताई खुशियों भरी दिवाली
इस दिवाली सेलिब्रेशन में दीपिका की मां से लेकर शोएब के पूरे परिवार वाले भी शामिल थे। कपल दोनों ही परिवारों के साथ समय बिताना बेहद पसंद करते हैं, और इस बार भी उनका ये जोश साफ नजर आया। यह भी साफ हुआ कि ये जोड़ी त्योहारों के मौके पर अपने परिवार को साथ लेकर खुशियां मनाना कितना पसंद करती है।
रूहान ने दिखाए पापा के पोज़, सोशल मीडिया पर छाई क्यूटनेस
तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से छोटे रूहान ने खींचा। पिंक कुर्ता पहने रूहान ने पोज़ देते वक्त अपने पिता शोएब की कॉपी की, जो फैंस के लिए खास सरप्राइज रहा। उनकी ये क्यूट हरकत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, और लोग उनके मासूम अंदाज को देखकर फिदा हो गए हैं।
ट्रोलिंग से नहीं घबराते, हर साल मनाते हैं साथ दिवाली
हालांकि इस बार भी कपल को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कुछ लोग उनके धर्म को लेकर सवाल उठा रहे थे, तो कुछ ने शोएब को मंदिर लेकर जाने की मांग की। दीपिका और शोएब के धर्म अलग हैं—दीपिका पंजाबी हिंदू हैं और शोएब मुस्लिम—फिर भी वे हर साल दिवाली साथ मनाते हैं और अपने प्यार और परिवार की खूबसूरती को बयां करते हैं।
दिवाली पर भी कायम रहा परिवार और प्यार का रंग
इस बार के दिवाली सेलिब्रेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दीपिका और शोएब का रिश्ता केवल शादी तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों परिवारों के बीच भी एक मजबूत बंधन है। उनकी तस्वीरों और रूहान के क्यूट पोज़ ने दर्शकों को यह दिखाया कि त्योहारों की खुशियां कैसे परिवार के साथ मिलकर और भी रंगीन हो जाती हैं। इस दिवाली पर दीपिका, शोएब और रूहान की यह खूबसूरत तस्वीरें और खास पल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं, साथ ही कपल की फैंस बेसब्री से उनके आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स और पारिवारिक लम्हों का इंतजार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
टीवी की बहुओं ने मेहंदी से रचाया प्यार, करवाचौथ से पहले ट्रेडिशनल लुक में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!
