श्रद्धा कपूर ने मारी एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म को लात !एक्ट्रेस ने की थी 17 करोड़ की डिमांड , डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

Tuesday, May 20, 2025-11:13 AM (IST)

मुंबई:2013 में आई 'आशिकी 2' से स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने  पिछले साल सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। कहा जा रहा है कि इसकी सफलता के बाद अब श्रद्धा ने अपनी फीस बढ़ा ली है और वो काफी सोच-समझकर स्क्रिप्ट फाइनल कर रही हैं।

PunjabKesari

इन सबके बीच खबर आ रही है कि श्रद्धा ने एकता कपूर की बड़े बजट की थ्रिलर मूवी को ठुकरा दिया। अब इन खबरों पर  'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने रिएक्ट किया है। 

PunjabKesari

डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि वो इस वक्त 'रक्त ब्रह्मांड' नाम की वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं और इसके बाद ही Ekta Kapoor की फिल्म करेंगे।

PunjabKesari

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए 17 करोड़  की डिमांड की थी। एकता कपूर को ये फीस ज्यादा लगी। उनके हिसाब से एक फीमेल लीड को इतना बड़ा अमाउंट देना सही नहीं है क्योंकि इससे फिल्म के बजट पर असर पड़ेगा। पर ये बात श्रद्धा को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी जिसके बाद अब प्रोडक्शन हाउस दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहा है। 


वहीं श्रद्धा कई जाने-माने डायरेक्टर्स दिनेश विजान, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ स्क्रिप्ट पर बात कर रही हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News