क्रॉप टॉप के साथ शॉल ओढ़े दिशा पटानी ने की गंगा आरती, यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- ''पू बनी पार्वती''
Friday, Apr 21, 2023-04:55 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस वाराणसी में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं। इसी बीच उन्होंने वहां गंगा आरती का लुत्फ उठाया, जिसका वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूजर्स को दिशा का पहनावा बिल्कुल पसंद नहीं आया है और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, वीडियो में दिशा पटानी क्रॉप टॉप के साथ शॉल ओढ़े गंगा आरती करती नजर आईं। वेस्टर्न लुक के साथ गंगा आरती करती एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को जरा भी रास नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Disha Patani Doing Ganga Arti in Varanasi 🙏❤@DishPatani #DishaPatani #Varanasi pic.twitter.com/i5N493Wh7B
— Disha Patani Fan Club ❤️ (@satyam20157) April 19, 2023
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'पू बनी पार्वती।' दूसरे ने लिखा, 'क्या उनके पीआर की तरफ से डैमेज कंट्रोल किया जा रहा है।' अन्य ने 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में शाहरुख खान के डायलॉग को कोट किया, 'हमारी पू कपड़ों में कितनी अच्छी लगती है ना।' ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने भी कमेंट कर दिशा पटानी पर तंज कसे।
काम की बात करें तो दिशा पाटनी को आखिरी बार फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था। अब वह जल्द ही सागर ओम्ब्रे और पुष्कर ओझा की मूवी 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।