अनिरुद्धाचार्य महाराज के 'मुंह मारने' वाले बयान पर आग बबूला हुईं दिशा पटानी की बहन, कहा-अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसे बताती
Tuesday, Jul 29, 2025-06:36 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पटानी को भला कौन नहीं जानता। पिछले दिनों एक्ट्रेस की बहन और भारतीय सेना की पूर्व अफसर खुशबू पटानी एक नवजात बच्ची की जान बचाकर खूब चर्चा में आई थीं। वहीं, अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वह किसी अच्छाई के लिए नहीं, बल्कि अपनी बेबाक टिप्पणी को लेकर खबरों में हैं। खुशबू पटानी हाल ही में अपने बयान में धार्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज की एक टिप्पणी का कड़ा विरोध करती नजर आईं।
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हाल ही में अपने बयान में कहा था- "लड़के 25 साल की लड़कियां लाते हैं, जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं।" इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का खूब गुस्सा फूटा था। वहीं, अब दिशा की बहन ने भी इस पर नाराजगी जताई है।
खुशबू पटानी ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा- "अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसे बताती कि 'मुंह मारना' असल में होता क्या है। ये आदमी राष्ट्रविरोधी है। ऐसे घटिया लोगों को सपोर्ट करना बंद करिए।" यही नहीं, खुशबू ने तो अनिरुद्धाचार्य को फॉलो करने वाले लोगों को भी नामर्द कह डाला।
उन्होंने आगे कहा- 'लड़कियां लिव-इन में रहती हैं तो उन्हें गलत कहा जाता है। लेकिन कोई ये क्यों नहीं पूछता कि लड़के भी तो लिव-इन में रहते हैं? क्या कोई लड़की अकेले लिव-इन में रह सकती है?'
लावारिस बच्ची का बनी थी सहारा
बता दें, खुशबू पटानी ने बरेली स्थित अपने घर के पास एक जर्जर झोपड़ी में पड़ी बच्ची को सहारा दिया था, जिसे उसकी मां वहां अकेले छोड़ गई थी। बच्ची बेहद डरी और रोती हुई हालत में थी। खुशबू ने उसे गोद में उठाया, उसे दिलासा दिया और कहा कि अब वह सुरक्षित है और उसकी अच्छी देखभाल की जाएगी।