बंद नहीं करेंगे…पैपराजी से परेशान हुईं शहनाज गिल, तंग आकर मारा ताना
Thursday, Jul 24, 2025-04:09 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शहनाज गिल न चाहकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पैपराजी ने शहनाज का ऊप्स मोमेंट वायरल कर दिया था। अब पैपराजी एक बार फिर शहनाज के पीछे पड़ गए, जिस पर वो उन्हें ताना मारती नजर आ रही हैं। तो आइए देखते हैं कि आखिर पैपराजी ने अब ऐसी कौन सी हरकत की, जिस पर शहनाज को गुस्सा आ गया।
सामने आए वीडियो में शहनाज गिल एक बिल्डिंग में दिखाई दे रही हैं। वो लिफ्ट के आने का इंतजार कर रही हैं और तभी उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं। इस दौरान शहनाज बिना नो मेकअप और कैजुअल लुक में थीं। इस दौरान वो थोड़ी सी अनकंफर्टेबल हो गई और पैपराजी के वहां से न जानने पर तंग आकर उन्होंने वहां से जाने के लिए रिक्वेस्ट की।
हालांकि, जब उनके कहने के बावजूद पैपराजी नहीं माने तो शहनाज गिल ने कहा, ‘चलो बस करो अभी, बस करो।’ इतना ही नहीं उनके पास खड़े लोग भी उनसे बार-बार कैमरा बंद करने के लिए कहते रहे। जब पैपराजी ने किसी की बात नहीं मानी, तो शहनाज गिल ने उन्हें ताना मारते हुए एक शख्स से कहा- ‘ये ढीठ हैं, ये बंद नहीं करेंगे। आपको पता नहीं है इनका।’ इसके बावजूद भी कैमरा ऑन रहा। इसके बाद जब शहनाज गिल लिफ्ट से ऊपर चली गईं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पैपराजी की हरकत से परेशान हुईं शहनाज
इसके बाद शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मुद्दे पर बात की।वीडियो में वो उदास बैठी हुई थीं और किसी ने उनसे पूछा कि वो उदास क्यों हैं? तो शहनाज ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें? वो कहती हैं कि वह प्रैक्टिस के लिए ऊपर आ रही थीं और उन्हें पता नहीं चला कि मीडिया है। उन लोगों ने उन्हें इसी हालत में कैप्चर कर लिया और शहनाज को अपने बाल की चिंता हो गई। उन्होंने बाल नहीं बनाए हुए थे और अब लोग क्या कहेंगे? ये सोचकर शहनाज काफी परेशान दिखीं।