प्रेमानंद महाराज के बारे में किए जा रहे गलत दावे पर दिशा की बहन ने जारी किया बयान, कहा-अन्याय के सामने चुप नहीं रहूंगी

Thursday, Jul 31, 2025-12:57 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर खुशबू पटीनी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंह मारने वाले बयान पर आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़ास निकाली थी। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर उन लोगों की फटकार लगाई है, जिन्होंने कहा कि खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ बयान दिया है। अपने स्टेटमेंट में खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के बारे में किए जा रहे गलत दावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 


  PunjabKesari


खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “ऑफिशियल क्लारिफिकेशन… मुझे पता चला है कि ऑनलाइन एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है, जिसमें मेरा नाम पूज्य आध्यात्मिक पुरुष प्रेमानंद महाराज के साथ जोड़कर यह बे-बुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है, जो बिल्कुल गलत है। मैं यह साफ कर दूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Major Khushboo Patani(KP) (@khushboo_patani)

उन्होंने आगे कहा, “मेरी बातें सिर्फ अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में थीं और सिर्फ उन्हीं के लिए थीं। मुझे यह देखकर बहुत तकलीफ होती है कि लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, मेरा और मेरे परिवार का नाम किसी ऐसी चीज में घसीट रहे हैं, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी जानबूझकर फैलाई गई गलत जानकारी न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी है।”


खुशबू ने और लिखा, “संतों और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान करना मेरे दिल में गहराई से बसा है, लेकिन महिलाओं के प्रति हो रहे भेदभाव का विरोध करना फिर चाहे वह कहीं से भी हुआ हो ये भी मेरा धर्म है और अन्याय के सामने मैं चुप नहीं रहूंगी। झूठ फैलाने वालों के लिए- सच हमेशा मजबूत होता है।


आगे दिशा की बहन ने सभी से अनुरोध किया कि सभी छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत जानकारी को फैलाने से बचें। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मुझे अपमानजनक कंटेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा।” 

 
अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ क्या बोलीं थीं खुशबू 
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने बयान में कहा था कि लड़के  25 साल की लड़कियों को लाते हैं, जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं। उनके इसी बयान पर खुशबू ने रिएक्ट करते हुए कहा था-"अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसे बताती कि 'मुंह मारना' असल में होता क्या है। ये आदमी राष्ट्रविरोधी है। ऐसे घटिया लोगों को सपोर्ट करना बंद करिए।" यही नहीं, खुशबू ने तो अनिरुद्धाचार्य को फॉलो करने वाले लोगों को भी नामर्द कह डाला।
उन्होंने कहा था- 'लड़कियां लिव-इन में रहती हैं तो उन्हें गलत कहा जाता है। लेकिन कोई ये क्यों नहीं पूछता कि लड़के भी तो लिव-इन में रहते हैं? क्या कोई लड़की अकेले लिव-इन में रह सकती है?'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News