प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे एक्टर राजपाल यादव, खुद को बताया ''श्रीकृष्ण का मनसुखा'', बाबा की भी निकल गई हंसी

Tuesday, Dec 02, 2025-03:01 PM (IST)

मुंबई. राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज की पूरी दुनिया दीवानी है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी महाराज के बड़े भक्त हैं और अक्सर उनकी शरण में जाते नजर आते हैं। वहीं, अब हाल ही में कॉमेडी के किंग एक्टर राजपाल यादव वृंदावन पहुंचे और प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। बाबा की शरण में पहुंचे एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 
राजपाल यादव को पहले प्रेमानंद जी महाराज के पास जाते हुए देखा गया। फिर वो नीचे बैठ जाते हैं और कुछ ऐसा कहते हैं कि महाराज जी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)


वीडियो में देखा जा सकता है कि राजपाल यादव प्रेमानंद महाराज को  झुककर प्रणाम करते हैं और कहते हैं, 'आज ठीक हूं। मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था लेकिन अब कुछ आ ही नहीं रहा है। एक पागलपन जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्णा जी हुए हैं, सब ग्वाला हुए हैं और मुझे लगता है मनसुखा मैं ही था।'
 
राजपाल यादव आगे कहते हैं, 'ये पागलपन मैं रखना चाहता हूं।' महाराज जी ठहाके मारकर हंसते हैं और कहते हैं- ये जरूर रखना। पूरे भारत को हंसाने वाले आप हो, बिल्कुल रखना। फिर वो कहते हैं कि वो खुद को मनसुखा ही बोलते हैं। इसके बाद राजपाल यादव एक मंत्र सुनाते हैं जो उन्हें पूरा याद है। महाराज जी भी उन्हें नामजप करने को कहते हैं। राजपाल यादव कहते हैं कि उनका जीवन धन्य हो गया है।
राजपाल यादव का काम
काम की बात करें तो राजपाल यादव को आखिरी बार 2024 में फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया था, जिसमें वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे स्टार्स नजर आए थे। अब जल्द ही राजपाल यादव वेलकम फ्रैंचाइजी के तीसरे सीक्वल, 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News