Unseen Pics: इस एक्ट्रेस ने 18 की उम्र में की शादी, 1 साल बाद ही फ्लैट की खिड़की से गिर हुई मौत

Monday, Feb 25, 2019-12:15 PM (IST)

मुंबई: 'दीवाना','बलवान', 'दिल ही तो है' और 'रंग' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी दिव्या भारती की आज बर्थ एनिवर्सरी है। दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 को महाराष्ट्र में हुआ। अगर आज दिव्या हमारे बीच होती तो वह अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती। दिव्या ने महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने छोटे से बॉलीवुड सफर में दिव्या ने करीब 12 फिल्मों में काम किया।

PunjabKesari,दिव्या भारती इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Divya Bharti Images Photo Pics Pictures HD Wallpaper Free  Download

5 अप्रैल 1993 को दिव्या की अपने फ्लैट की खिड़की से गिरकर मृत्यु हो गई थी। जानिए कैसे थे दिव्या के आखिरी पल....

PunjabKesari

दिव्या 5 अप्रैल 1993 को चेन्नई से शूटिंग करके वापस लौटी थी। उसके बाद उन्होंने दूसरी शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना होना था। अपनी मौत से पहले उन्होंने नए फ्लैट की डील साइन कर रही थीं। दिव्या अपने फ्लैट पर डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति श्याम लुल्ला से मिली। ये दोनों रात दस बजे दिव्या के फ्लैट में पहुंचे थे। तीनों ने लिविंग रूम में बैठकर ड्रिंक किया।   

PunjabKesari

उस दौरान दिव्या की मेड अमृता किचन में थी। वहीं, नीता और श्याम लिविंग रूम में वीडियो देख रहे थे। दिव्या कुछ देर बाद खिड़की की तरफ चली गई। वह कुछ देर तक खिड़की के पास ही बैठी रही थी। हालांकि, मुड़ते ही उनका बैलेंस बिगड़ गया। पांव फिसलने के बाद वह पांचवी मंजिल से नीचे आ गिरी।

PunjabKesari,दिव्या भारती इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Divya Bharti Images Photo Pics Pictures HD Wallpaper Free  Download

दरअसल, दिव्या की इस खिड़की में कोई भी ग्रिल नहीं थी। खिचटकी से गिरने के बाद भी दिव्या की सांसें चल रही थी। उनका शरीर खून से लथपथ था। दिव्या को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में रखा गया हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।            

PunjabKesari,दिव्या भारती इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Divya Bharti Images Photo Pics Pictures HD Wallpaper Free  Download

बता दें कि साल 1992 में दिव्या ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। इसके लिए दिव्या अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गईं। शादी के साल भर भी पूरे नहीं हो पाए थे कि 5 अप्रैल, 1993 में उनका निधन हो गया था। 5 साल तक इंवेस्टीगेशन करने के बावजूद भी पुलिस को कोई ठोस वजह नहीं मिली। आखिर में पुलिस ने रिपोर्ट में नशे में बालकनी से गिरने को ही कारण बताया।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News