''दीया बाती और हम'' फेम एक्ट्रेस ने लिया संन्यास, भक्ति मार्ग पर चलीं कनिका माहेश्वरी

Tuesday, Oct 21, 2025-12:37 PM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने धर्म की राह अपनाते हुए ग्लैमर वर्ल्ड से किनारा कर लिया। इस लिस्ट में अब तक सना खान और जायरा वसीम जैसी पूर्व एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है। वहीं, अब इस लिस्ट में फेमस टीवी एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी भी शामिल हो गई हैं। जी हां, टीवी सीरियल दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिका ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है और संन्यास ले लिया है।

PunjabKesari

 

दरअसल, एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इसके बारे में बात करती नजर आ रही हैं। कनिका ने बताया कि, उन्होंने 3 साल पहले ही उन्होंने ओशो आश्रम में 6 महीने रहकर नियो संन्यास लिया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by KK Entertainment (@kk_entertenment)

v

कनिका ने बताया कि वो नियो संन्यास ले चुकी हैं। वीडियो में वह कहती हैं कि, 'ये माला कोई साधारण वस्तु नहीं है, ये मेरी भगवान ओशो की संन्यास माला है। मैंने 3 साल पहले ही संन्यास लिया था। संन्यास मतलब नियो संन्यास। जैसे कि मैं अभी आपके साथ बैठकर बात कर रही हूं तो मैं यहीं हूं। कहीं नहीं जा रही हूं और अगर लाइफ में भी हम इसी तरीके से जीने लगे तो कॉन्शियस होकर जीने लगें कि अगर मैं चाय पी रही हूं तो चाय ही पी रही हूं, अगर किसी के साथ हूं तो वहीं हूं, तो उससे बहुत फर्क पड़ता है।' 

 

कनिका ने ये भी बताया कि इस संन्यास को लेने के लिए आपको ओशो के आश्रम में जाना पड़ता है। 8-9 दिन का एक पूरा कोर्स होता है, जिसमें आप क्रियाएं करते हो, उसके बाद आपको खुद महसूस होगा कि आपको माला की जरूरत है तो उसे लिया जाए कि नहीं। इसमें अलग-अलग क्रियाएं होती हैं जो आपको करनी पड़ती हैं। मैंने खुद 6 महीने तक वो क्रियाएं की हैं। मेरी सहेली के कहने पर आश्रम गई और फिर मुझे लगा कि हां मुझे माला की जरूरत है और मैंने ली।

PunjabKesari

कनिका माहेश्वरी की पर्सनल लाइफ

बता दें कि कनिका का साल 2023 में पति से तलाक हो गया था। दोनों शादी के 11 साल बाद अलग हो गए थे। अब एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ रहती हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News