बॉलीवुड और खेल जगत के पसंदीदा डीजे हैं DJ योगी
Saturday, Nov 23, 2024-05:48 PM (IST)
मुंबई: जब बॉलीवुड के बड़े सितारे और भारतीय खिलाड़ी पार्टी का मूड बनाते हैं, तो डीजे योगी ही उनका पसंदीदा म्यूजिक पार्टनर होते हैं। अपने जोशीले बीट्स और मज़ेदार म्यूजिक के लिए मशहूर डीजे योगी आज सेलिब्रिटी पार्टियों और इवेंट्स की जान बन चुके हैं।
स्टार्स की पार्टी का म्यूजिक मास्टर
चाहे बॉलीवुड की शानदार पार्टियां हों या भारत के बड़े क्रिकेटर्स की गेट-टूगेदर, डीजे योगी हर मौके पर म्यूजिक का सही मूड सेट करना जानते हैं। बॉलीवुड गानों को इंटरनेशनल हिट्स के साथ मिक्स करके वह हर किसी का दिल जीत लेते हैं। उनकी मौजूदगी बड़े इवेंट्स, हाई-प्रोफाइल शादियों और सेलिब्रिटी सेलिब्रेशन्स को खास बना देती है।
सबका भरोसा, हर किसी का फेवरेट
डीजे योगी की खासियत है कि वह अपनी म्यूजिक को इवेंट की एनर्जी और वहां मौजूद लोगों के मूड के हिसाब से तैयार करते हैं। उनके कस्टमाइज्ड प्लेलिस्ट्स ने बॉलीवुड सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों तक, सभी को एंटरटेन किया है। “हर इवेंट अलग होता है, और मैं कोशिश करता हूं कि मेरी म्यूजिक वहां मौजूद लोगों के दिल तक पहुंचे,” डीजे योगी कहते हैं।
यादगार लम्हों का म्यूजिक
डीजे योगी के लिए म्यूजिक सिर्फ गाने बजाने का काम नहीं है—यह यादगार पलों को खास बनाने का तरीका है। चाहे वह सितारों से भरी शादी हो या क्रिकेटर्स की पोस्ट-मैच पार्टी, उनके सेट्स हमेशा लोगों को याद रह जाते हैं।
बॉलीवुड और खेल जगत की बड़ी हस्तियों के फेवरेट बन चुके डीजे योगी नए-नए म्यूजिक स्टाइल्स और इवेंट्स के साथ हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। यही वजह है कि आज वह हर बड़े सेलिब्रेशन का अहम हिस्सा हैं।