'दो पत्ती' एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर की बात, कहा- 'अगर आप टैलेंटेड हैं तो ठीक, नहीं तो..
Tuesday, Nov 26, 2024-12:34 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में सब कुछ बना बनाया नहीं मिला, बल्कि वो उन आउटसाइडर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म जगत में पहचान बनाई हैं। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने गोवा में चल रहे 55वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में नेपोटिज्म पर बात की।
'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति सेनन ने फिल्म फेस्टिवल में कहा कि बाहरी लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मौके मिलना बहुत मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री नेपोटिज्म के लिए उतनी ज़िम्मेदार नहीं है, बल्कि मीडिया और दर्शकों ने इंडस्ट्री को इसका आदी बना दिया है।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इंडस्ट्री नेपोटिज्म के लिए उतनी ज़िम्मेदार नहीं है। इसके लिए मीडिया और दर्शक भी जिम्मेदार हैं। दर्शक देखना चाहते हैं कि मीडिया कुछ स्टार किड्स के बारे में क्या दिखा रहा है। क्योंकि दर्शकों की उनमें दिलचस्पी है, इसलिए इंडस्ट्री को लगता है कि उनके साथ फिल्म बनानी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक साइकल है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप टैलेंटेड हैं, तो आप वहां पहुंच जाएंगे। अगर आप टैलेंटेड नहीं हैं और अगर दर्शकों के साथ आपका जुड़ाव नहीं है तो आप वहां नहीं पहुंच पाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते हैं, तो आपको वहां पहुंचने में समय लगता है। आपको उन अवसरों को पाने में समय लगता है, जिनकी आपको चाहत होती है। आपको उन मैगजीन के कवर पेज पर आने में भी समय लगता है। इसलिए सब कुछ थोड़ा स्ट्रगल भरा होता है। लेकिन 2-3 फिल्मों के बाद, यदि आप कड़ी मेहनत करते रहें और उसमें लगे रहें तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता।'
बता दें, टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती के बाद कृति सेनन 'दिलवाले', 'राब्ता', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी' और 'हाउसफुल 4' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को 'दो पत्ती' में देखा गया था।