मैथ्स के इस सवाल ने किया लोगों के दिमाग का दही, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब
Thursday, Dec 07, 2023-06:20 PM (IST)
मुंबई: मैथ्स में ऐसे कई छोटे सवाल होते हैं जो आसान होने के बावजूद भी दिमाग उलझाकर रख देते हैं। वहीं इंटरनेट पर अक्सर ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन और मैथ्स पज़ल वायरल होते रहते हैं, जिनका उत्तर ढूंढने में लोगों को दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते है। हाल ही में एक ऐसा ही सवाल लोगों के दिमाग को उलझा रहा है। अब देखना यह है कि आपको इस गणित की पहेली का सही जवाब मिलता है या नहीं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस ब्रेन टीज़र को prime_maths_quiz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, IQ टेस्ट में 95% नाकामयाब हो जाएंगे।1+1=9, 2+4=15, 3+3=21 है, तो 4+4 = कितना होगा।' अगर आपके पास है इसका जवाब तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।