बेड पर लेटकर बड़े ही मजे से मोबाइल देख रहा है डाॅगी, वीडियो ने जीता लिया सबका दिल
Tuesday, Dec 26, 2023-03:18 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पप्पी मजे से अपने बेड पर सोते हुए मोबाइल देख रहा है।
इस प्यारे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पप्पी मजे से वीडियो देख रहा है। इस पप्पी को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये डिजिटल पप्पी है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को contextdogs नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Me after a long day at work
— out of context dogs (@contextdogs) December 24, 2023
pic.twitter.com/ox08rnPHdG