जब 15 मिनट तक लैंड नहीं कर पाया प्लेन तो अटकी यात्रियों की सांसे, चिंता में पड़े करण जौहर ने कह डाली बड़ी बात

Monday, Jul 21, 2025-12:01 PM (IST)

मुंबई. 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना ने हर किसी को कभी न भूलने वाला गम दे दिया। इस घटना के बाद कई हवाई यात्राओं के संकट के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में मुंबई से नागपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में भी खराबी देखने को मिली, जब 15 मिनट तक प्लेन लैंड नहीं कर पाने से अंदर मौजूद लोग परेशान हो गए। इस मामले पर अब फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को खास सलाह दी है।
  


यह घटना 19 जुलाई की है, जब एक इंडिगो फ्लाइट 6E-5349 ने मुंबई से नागपुर के लिए उड़ान भरी। लेकिन नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले वह फ्लाइट 15 मिनट तक रनवे के ऊपर ही घूमती रही, क्योंकि खराब दृश्यता के चलते उसे रनवे पर नहीं उतारा गया। इसके चलते हवाई जहाज में मौजूद यात्रियों की सांसें अटक गईं। तमाम कोशिश के बाद फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। 
 
 PunjabKesari


इसी मामले पर अब प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में लिखा- हे भगवान, कोई न ले फ्लाइट? करण के इस रिएक्शन पता चला कि वो इस घटना से कितने चिंतित हो उठे।

 
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 
बता दें, करण जौहर की अगली फिल्म धड़क 2 है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस रोमांटिक थ्रिलर में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में नजर आएंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News