दुआ की मम्मी का लेटेस्ट फोटोशूट, गोल्डन ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा
Friday, Mar 07, 2025-04:04 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका का लुक बेहद दिलकश और आकर्षक नजर आ रहा है।
दीपिका ने एक गोल्डन कलर की चमचमाती ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेमिसाल खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका कातिलाना अंदाज फैंस को बहुत भा रहा है। हर कोई इन तस्वीरों पर अपना प्यार व्यक्त कर रहा है और सोशल मीडिया पर तस्वीरों पर ढेरों कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए बालों में बन स्टाइल, मैचिंग ज्वेलरी और ग्लोसी मेकअप किया है। दीपिका हर तस्वीर में एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।
दीपिका की इस फोटोशूट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और सिर्फ एक घंटे में इन तस्वीरों ने 2 लाख से ज्यादा लाइक्स लिए हैं।
दीपिका ने पिछले साल 8 सितंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया था, जिसे दीपिका और रणवीर सिंह ने 'दुआ' नाम दिया है।
वर्क फ्रंट पर, दीपिका पादुकोण को हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें वह अजय देवगन, रणवीर सिंह और करीना कपूर के साथ नजर आई थीं।