प्रेग्रेंट बीवी संग ''छावा'' फेम विनीत कुमार सिंह का स्टाइलिश फोटोशूट, बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती हसीन लगीं रुचिरा

Friday, May 02, 2025-04:01 PM (IST)

चिरंजीवी के घर गूंजेगी किलकारी: पापा बनने वाले हैं भतीजे वरुण तेज, प्रेग्नेंट हैं बहू रानी लावण्या त्रिपाठी !
#VarunTej #LavanyaTripathi #2YearsOfMarriage #BollywoodNews


प्रेग्रेंट बीवी संग 'छावा' फेम विनीत कुमार सिंह का स्टाइलिश फोटोशूट, बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती हसीन लगीं रुचिरा

मुंबई:  'छावा' में नजर आए एक्टर विनीत कुमार सिंह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। विनीत कुमार और उनकी पत्नी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।  उन्होंने पत्नी रुचिरा संग कुछ तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।

PunjabKesari

विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें साथ में पत्नी हैं जो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

ये तस्वीरें शेयर कर विनीत ने लिखा- 'ब्रह्मांड से एक नई जिंदगी और आशीर्वाद मिला है, और वो भी प्यार के साथ। बेबी जल्द आ रहा है। नमस्ते छोटू। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं।'

PunjabKesari

जिंदगी के इस नए चैप्टर के बारे में विनीत कुमार सिंह ने कहा- 'यह फेज़ हम दोनों के लिए बहुत ही खास है। हमें विश्वास नहीं हो रहा है। हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। सब कुछ नया लगता है, और मैं हर पल के लिए मौजूद रहना चाहता हूं।'

PunjabKesari

विनीत कुमार सिंह ने गर्लफ्रेंड रुचिरा के साथ 29 नवंबर 2021 को शादी की थी, और अब तीन साल बाद वो पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। रुचिरा की पत्नी की डिलीवरी जुलाई में होगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News