बर्थडे पर दुलकर सलमान ने लेडी लव पर लुटाया प्यार, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर बोले-''मैं बूढ़ा हो रहा हूं लेकिन आप अभी भी वैसी ही हैं''
Monday, Sep 05, 2022-08:18 AM (IST)

मुंबई: साउथ एक्टर दुलकर सलमान इस समय अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सीता रामम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं। ये पहला मौका है जब दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। फिल्म सिनेमाघरों में हिट साबित हुई है और अब इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।
'सीता रामम' की सफलता का लुत्फ उठा रहे दुलकर सलमान ने हाल ही में पत्नी अमल सुफिया के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर दुलकर ने लिखा- 'मेरी सबसे प्यारी एम को जन्मदिन की शुभकामनाएं! यह 12 वर्ष से अधिक समय हो गया है हमें साथ में जश्न मनाए। वह सब समय कहां चला गया?'
इसके साथ उन्होंने लिखा-'मैं बूढ़ा हो रहा हूं लेकिन आप अभी भी वैसी ही दिखती हैं। जब मैं लंबे समय के लिए दूर रहता हूं तो घर को संभालने के लिए धन्यवाद।मुझे उम्मीद है कि ये आपका सबसे अच्छा जन्मदिन होगा। जैसा आप इसे मनाना पसंद करती हैं। सरल, अपने लोगों से घिरा हुआ और प्यार से भरा हुआ। जन्मदिन मुबारक हो बू। आई लव यू!'
काम की बात करें तो दुलकर सलमान जल्द ही हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट में दिखाई देंगे। आर बाल्की के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट हैं। यह 23 सितंबर को रिलीज हो रही है।