इफ्तार की तैयारी के दौरान Hina Khan ने गुस्से में भाई को मारा जोरदार थप्पड़! वीडियो वायरल

Sunday, Mar 09, 2025-05:43 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। चाहे उनके नए प्रोजेक्ट्स हों या फिर पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें, हिना अपने फैंस को हर अपडेट देती रहती हैं। इन दिनों वो रमजान के दौरान अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इसी बीच, उनका एक फनी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में अपने भाई को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं।

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने घर के किचन में नजर आ रही हैं। पहले तो वो किचन में काम कर रही होती हैं, लेकिन अचानक गुस्से में आकर अपने भाई को थप्पड़ मार देती हैं। वीडियो को देखकर लोग सोचने लगे कि आखिर हिना ने अपने भाई को थप्पड़ क्यों मारा?

हकीकत में है ये फनी वीडियो

अगर आपको लग रहा है कि हिना ने सच में गुस्से में थप्पड़ मारा है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल, ये सिर्फ एक मजेदार रील है, जिसे उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर बनाया है। वीडियो में दिख रहा है कि हिना एक गर्म पतीला उठाकर नीचे रखती हैं, लेकिन उसकी गर्मी से परेशान होकर वो अपना गुस्सा भाई पर निकाल देती हैं और मजाक में उसे थप्पड़ जड़ देती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, 'जब मां आपको इफ्तार की जिम्मेदारी दे और आपका भाई हर चीज के लिए सॉफ्ट टारगेट हो।'

फैंस को खूब पसंद आ रहा है वीडियो

जैसे ही हिना ने ये वीडियो पोस्ट किया, उनके फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स करने लगे। कई लोगों ने लिखा कि 'हम भी अपने भाई-बहनों के साथ ऐसे ही मस्ती करते हैं।' वहीं, कुछ फैंस ने हिना के एक्सप्रेशंस की भी तारीफ की।

हिना खान का ये वीडियो साबित करता है कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि हास्य और मस्ती में भी माहिर हैं। अगर आपने अब तक ये वीडियो नहीं देखा है, तो हिना खान के इंस्टाग्राम पर जाकर जरूर देखें।

                                      


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News