नीतू कपूर को नातिन ने मारा धक्का! रिद्धिमा कपूर ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

Tuesday, Feb 25, 2025-08:14 AM (IST)

मुंबई: 21 फरवरी को रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन की अलेखा आडवाणी संग शादी हुईं। इस वेडिंग में पूरा कपूर खानदान पहुंचा था। रिद्धिमा कपूर भी बेटी समारा शाहनी और मां नीतू कपूर संग शादी में पहुंची थी। इस दौरान तीनों ने पैपराजी को पोज भी दिए और तभी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर दावा किया गया कि समारा ने नानी नीतू को धक्का दिया था। इसे लेकर अब रिद्धिमा कपूर ने सफाई दी है।रिद्धिमा कपूर ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में बेटी समारा साहनी के वायरल वीडियो के बारे में बात की।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि उस वाकये को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और  ऐसा कुछ नहीं था कि उनकी बेटी नीतू कपूर के फ्रेम में आने से नाराज थी न ही उसने उन्हें धक्का दिया। उन्होंने बताया कि समारा बस पोज देने की कोशिश कर रही थी और इवेंट में फोटोग्राफर्स के होने से बहुत एक्साइटेड थी।

PunjabKesari

रिद्धिमा ने कहा, 'बेचारी बच्ची सिर्फ पोज देने की कोशिश कर रही थी। वह परेशान नहीं थी। वह बहुत एक्साइटेड थी, इतनी एक्साइटेड कि कार में वह कहती रही, हे भगवान, मुझे यकीन है कि फोटोग्राफर होंगे और मैं ऐसे-वैसे पोज दूंगी। और क्योंकि पपराजी हमें साथ आने के लिए कह रहे थे, वह सिर्फ अपने आप पोज देना चाहती थी। उसने अपनी नानी को धक्का नहीं मारा।'

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

नीतू की बेटी ने समारा का रिएक्शन बताया- 'मैंने नानी को कब धक्का दिया? मैं खुद पोज देने की कोशिश कर रही थी। मैं बस अपना हाथ आगे बढ़ाने और कम्फर्टेबल होने की कोशिश कर रही थी। मैं पोज दे रही थी। मैंने कभी किसी को धक्का नहीं दिया।'
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News