एकता आर कपूर ने ''द साबरमती रिपोर्ट'' के लिए पीएम मोदी से बातचीत के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

Thursday, Nov 07, 2024-03:48 PM (IST)

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। एक अंदर तक झकझोर देने वाले टीजर के बाद, द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स ने एक दमदार और अपने साथ बांधे रखने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो हमें उस घटना की झलक देता है, जिसमें भारत के इतिहास को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। फिल्म के ट्रेलर को सभी द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये कुछ कड़वी सच्चाई को भी सामने लाता है, जिसे आम इंसान नहीं जानता। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्म के बारे में चर्चा की है।

ट्रेलर लॉन्च पर जब पूछा गया कि क्या टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी से सलाह ली, जो घटना के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब एकता आर कपूर ने जवाब देते हुए कहा, "मैं किसी भी समूह से जुड़ी हुई नहीं हूँ। यहाँ सिर्फ सच का पक्ष है, और यह उसी राह पर एक लड़ाई है।"

इसके अलावा एकता कपूर ने यह भी कहा है कि "साबरमती रिपोर्ट का उद्देश्य घटना की शुरुआत कहा से हुई उस को कवर करना है, जिसके बारे में बड़े पैमाने पर रिपोर्ट नहीं की गई है, और इसमें दूसरे पहलुओं का भी सम्मान किया गया है।"

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News