एलन ग्रुप ने शाहरुख खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर, एक्टर बोले-महानता उन्हीं को मिलती जो सीमाओं को पार करते

Sunday, Feb 23, 2025-10:09 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक नई उपलब्धि लगी है। रियल एस्टेट की प्रमुख एलन ग्रुप ने शनिवार को शाहरुख खान को भारतीय लग्जरी रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके बाद एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है।

 

शाहरुख ने कहा, ''मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि महानता उन्हीं को मिलती है जो सीमाओं को पार करने का साहस करते हैं। 'एलन ग्रुप उस निडर भावना का प्रतीक है, और मुझे इस एसोसिएशन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है।'

वहीं, कंपनी के निदेशक आकाश कपूर ने कहा, "मैं 'एलन' परिवार में शाहरुख खान का स्वागत करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एलन ग्रुप में, हम सिर्फ परियोजनाएं नहीं बनाते हैं - हम आइकन बनाते हैं। शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार से कहीं अधिक हैं। वह अभूतपूर्व हैं। उनकी जीवन से भी बड़ी उपस्थिति, प्रभाव और पूर्णता की निरंतर खोज एलन के दर्शन और 'एलन ब्रांड' के साथ सहजता से मेल खाती है।''


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News