डीपनेक ड्रेस में एली ने दिखाया ग्लैमर, बेड पर बैठ कैमरे के सामने दिए कातिलाना पोज
Tuesday, Jul 22, 2025-01:56 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम बीते काफी समय से आशीष चंचलानी संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी जो दोनों ने अपने गाने के रिलीज से पहले शेयर की। इन सबके बाद एली ने अब दिलकश अदाएं दिखाती कुछ फोटोज शेयर कर फैंस को दीवाना बना लिया। चलिए अब आप खुद ही देख लीजिए एक्ट्रेस की फोटोज..
फोटो में एली येलो कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी दिख रही हैं। अटायर की लाइट शेड उनकी स्किन टोन के साथ परफेक्टली ट्यून कर रही है। एली की ड्रेस का टॉप पोर्शन उनके पूरे लुक की खूबसूरती में चार- चांद लगा रहा है।
ड्रेस की स्ट्रैप वाली स्लीव्स हैं। इसके साथ ही टॉप पोर्शन का बॉडी हग स्टाइल होने की वजह से डीवा का फिगर भी हाइलाइट होता दिखा।
एली की ड्रेस इतनी परफेक्ट है कि उन्होंने गले और कानों में कुछ नहीं पहना है। जबकि हाथों में वो रिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट बनाती दिख रही हैं।
एली ने गोल्ड टोन वाली अलग- अलग डिजाइन की रिंग्स दोनों हाथों में पहनी है। स्टाइलिश ड्रेस पहनकर एली में बाल भी खुले रखे। एली बेड पर बैठ कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।