मां के बर्थडे पर मनीष मल्होत्रा के घर छाया बॉलीवुड का ग्लैमर, दिखीं रेखा-उर्मिला की खास बॉन्डिंग
Thursday, Jul 17, 2025-01:12 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अक्सर सेलिब्रेटीज के साथ पार्टीज एंजॉय करते नजर आते हैं। हाल ही में डिजाइनर ने अपनी मां का बर्थडे मनाया।इस मौके पर ग्रैंड सेलिब्रेशन होस्ट किया।
मनीष की मां की बर्थडे पार्टी में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, उर्मिला मातोंडकर और करण जौहर रौनक लगाने पहुंचे जिसकी इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रेखा ने इस गेट टुगेदर पार्टी में व्हाइट कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना था जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा और फुल स्लीव्स का श्रग लिया हुआ था। उन्होंने अपने बालों का टॉप बन बनाया हुआ था और कानों में गोल्डन कलर के ईयररिंग्स पहने थे। सन ग्लासेस के साथ रेड कलर की लिप्स्टिक लगाए हुए रेखा बेहद हसीन लग रही थीं।
पार्टी में पहुंची उर्मिला मातोंडकर ने वाइट कलर की नेट डिजाइन की लॉन्ग ड्रेस में पहनी हुई थीं। इसके साथ उन्होंने छोटा सा व्हाइट पर्स भी कैरी किया था।खुली जुल्फों में उर्मिला बेहद खूबसूरत लग रही थीं।इस पार्टी के दौरान रेखा और उर्मिला ने पैप्स को जमकर स्टाइलिश पोजेज भी दिए। उनकी इस अदाओं पर फैंस का दिल आ गया है।
वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने भी मनीष मल्होत्रा की मां की बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी। इस दौरान करण मैचिंग ब्राउन आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे।
वहीं मनीष मनीष मल्होत्रा ने पार्टी की इनसाइड वीडियो भी शेयर की है. जिसमें टेबल पर सजे हुए तीन केक नजर आ रहे हैं. तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए मनीष ने अपनी मां को बर्थडे विश किया. फैशन डिजाइनर ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मी डियरेस्ट...,"