आलिया की मां का रोल करेंगी..एल्विश ने अंकिता की उम्र पर किया मजाक, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- मैं बूढ़ी लगती हूं?
Thursday, Mar 20, 2025-05:17 PM (IST)

मुंबई. टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान एल्विश यादव ने अंकिता की उम्र को लेकर एक कमेंट किया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस भड़क गईं। हालांकि उन्होंने तुरंत ही करारा जवाब देकर एल्विश की बोलती बंद कर दी, लेकिन पॉडकास्ट की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूट्यूबर को जमकर ट्रोल होने लगे।
पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए एल्विश यादव ने अंकिता से कहा, "विकिपीडिया आपकी उम्र 40 साल बताता है। अगर आपको आलिया भट्ट के साथ फिल्म ऑफर हो, तो क्या आप उनकी मां का रोल करेंगी?" इस पर अंकिता लोखंडे ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, "क्या 40 साल की औरत बूढ़ी हो जाती है? क्या मैं कहीं से भी बूढ़ी लगती हूं?"
जब अंकिता की इस बात पर उनके पति विक्की जैन ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "लेकिन वो ऐसे सवाल क्यों कर रहा है?"
हालांकि, इसके बाद भी एल्विश यादव अपनी बात पर अड़े रहे और बोले, "भाभी डर गईं!"
कुछ देर बाद यूट्यूबर ने फिर से वही सवाल दोहराया कि "क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी?"
इस पर अंकिता ने उन्हें दो टूक जवाब देते हुए कहा,"मैं पहले ही पवित्र रिश्ता में बड़े-बड़े बच्चों की मां का रोल कर चुकी हूं।"
इस पर विक्की जैन ने भी सपोर्ट करते हुए कहा,
"अंकिता ने 18 साल की उम्र में मां का किरदार निभाया है।"
जब एल्विश यादव ने एक बार फिर सवाल किया कि "क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी?", तो अंकिता ने सख्ती से कहा, "नहीं, मैं आलिया भट्ट की मां का रोल बिल्कुल भी नहीं करूंगी।"
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने एल्विश यादव को अंकिता की एज शेमिंग के लिए ट्रोल करने लग गए।