पहलगाम आतंकी हमले से आहत अंकिता लोखंडे का बड़ा फैसला, पोस्ट शेयर कर बोलीं- भारी मन से बताना चाहती हूं कि..
Thursday, May 01, 2025-11:00 AM (IST)

मुंबई. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के सख्त खिलाफ हो गई है। इस हमले के विरोध में सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए, सिंधु जल संधि निलंबित कर दी। इतना ही नहीं, देश में कई पाकिस्तानी चैनलों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच अब टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी इस हमले के बाद बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हाल ही में अपने अमेरिका दौरे को रद्द कर दिया है।
सोशल मीडिया पर अंकिता ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें कैंसिल्ड लिखा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- सभी को नमस्कार, भारी मन से मैं यह बताना चाहती हूँ कि हम अपने आगामी यूएसए शो रद्द कर रहे हैं। पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमलों और हमारे देश के दर्द को देखते हुए, मुझे लगता है कि इस समय टूर को आगे बढ़ाना सही नहीं होगा। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। एक भारतीय के रूप में, मैं इस दिल दहला देने वाली क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ खड़ी हूँ।
एक्ट्रेस ने बताया कि टूर को स्थायी रूप से रद्द नहीं किया गया है - हम इसे बाद की तारीख में पुनर्निर्धारित करेंगे जब स्थिति अधिक उपयुक्त लगेगी। मैं जल्द ही बेहतर और अधिक शांतिपूर्ण परिस्थितियों में आप सभी से मिलने की उम्मीद करती हूँ। आपके प्यार, समझ और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।
बता दें, अंकिता से पहले सलमान खान, बादशाह और अरिजीत सिंह जैसे सेलेब्स भी इस आतंकी हमले के शोक में अपने कॉन्सर्ट रद्द कर चुके हैं। वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं अंकिता इन दिनों अपने पति विक्की जैन के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आ रही हैं।