''3 दिनों से हमारे पेट में अन्न का दाना नहीं गया'' एल्विश के जेल जाने से बुरी तरह टूटी मां, पिता बोले-बेटे ने नहीं कबूला...

Wednesday, Mar 20, 2024-12:29 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव इस समय जेल की हवा खा रहे हैं। बीते रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव गिरफ्तार किया था बताया जा रहा है कि वो रेव पार्टीज में सांप और सांपों के जहर की सप्लाई कराते थे। इसी मामले में पीएफए की शिकायत के बाद उन पर कार्रवाई हुई है। एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद से उनका परिवार काफी परेशान है। बीते दिन उनकी मां का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह रोती बिलखती नजर आ रही थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि उनकी मां ने पिछले 3 दिन से कुछ भी नहीं खाया है। एल्विश यादव के माता-पिता ने कहा-'उनका बेटा बेकसूर है।उन्हें फंसाया गया है।

PunjabKesari

 

एल्विश की मां बोलीं-'जिन्होंने मेरे बेटे के साथ ये सब किया है, वो अपने सीने पर हाथ रखकर बताएं, अगर उनके बच्चों के साथ ऐसा हुआ तो उन्हें कैसा लगेगा।' एल्विश की मां इमोशनल हो गईं वो नम आंखों से बोलीं- '3 दिन से हमारे पेट में अन्न का दाना नहीं गया है। हमारी हाय कहां पड़ेगी, बद्दुआ कहां पड़ेगी? किसी के बच्चे को फंसा दिया है।'

PunjabKesari

बेटे ने नहीं कबूला कुछ

 एल्विश यादव के पिता ने भी अब एक नया दावा किया है। उन्होंने साफ कहा कि एल्विश द्वारा अपराध स्वीकार करने के खिलाफ मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं। उनके पिता ने कहा, 'उसने बोला मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं है और मैं क्यों कबूल करूंगा जब मैंने कुछ किया ही नहीं है।'

PunjabKesari
 

नोएडा पुलिस का दावा


वहीं सोमवार को नोएडा पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाते थे। साथ ही कहा गया था कि एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुके थे और उनकी जान पहचान भी थी। फिलहाल में मामले में जांच-पड़ताल जारी है। लगातार नोएडा पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News