L2: Empuraan निर्देशक पृथ्वीराज की मां बोलीं-''मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया, हम किसी भी जांच से नहीं डरते'' जानिए पूरा मामला

Tuesday, Apr 08, 2025-11:00 AM (IST)


मुंबई: एक्टर-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को पिछले सप्ताह की शुरुआत में आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था जिसमें 2022 में उनकी तीन फिल्मों की कमाई पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। यह खबर फिल्म के सह-निर्माता गोकुलम गोपालन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चल रही जांच के बीच आई थी। वहीं अब इस पर एल2: एम्पुरान’ के निर्देशक सुकुमारन की मां  मल्लिका सुकुमारन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मल्लिका ने एक न्यूज पोर्टल से कहा-'मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम किसी भी जांच से नहीं डरते।' 

PunjabKesari

उन्होंने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मामले में उनका और उनके बेटे का समर्थन किया। मल्लिका ने परिवार को भावनात्मक समर्थन देने के लिए मलयालम सुपरस्टार ममूटी का जिक्र किया जो इन दिनों अपनी बीमारी से उबर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा-'वो फिलहाल मद्रास में आराम कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने यह लिखने के लिए समय निकाला, ‘सब ठीक है, सब बीत जाने दो।'’ उस मैसेज को सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए।' ममूटी के हाव-भाव से अभिभूत होकर मल्लिका ने कहा- 'देखिए पृथ्वीराज कहां खड़े हैं और ममूटी कहां खड़े हैं, फिर भी उन्होंने संपर्क करने में समय लिया। वो ऐसे ही कलाकार हैं।'

PunjabKesari

आईटी नोटिस और ईडी जांच दोनों ही राजनीतिक विवाद के बाद हुए हैं, जो फिल्म की मूल कंटेंट के कारण शुरू हुआ था। 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, ‘एल2: एम्पुरान’ ने कुछ दृश्यों से दर्शकों के एक वर्ग को परेशान किया जिसमें 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाला एक दृश्य भी शामिल है। सेंसर बोर्ड ने 2 अप्रैल को फिल्म की टीम द्वारा 'स्वेच्छा से' सुझाए गए 24 कट्स को मंजूरी दे दी।फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं साथ ही निर्देशक पृथ्वीराज भी हैं। यह ‘लूसिफ़ेर’ फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग है जबकि तीसरे भाग की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News