मोहनलाल की ''एल2: एम्पुरान'' को मिला कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला का सपोर्ट, कहा-ये फिल्म किसी के खिलाफ नहीं
Wednesday, Apr 02, 2025-10:27 AM (IST)

मुंबई. मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहनलाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म एल2: एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जहां फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, वहीं इसे लेकर विवादों का दौर भी शुरू हो गया है। इस फिल्म को आरएसएस का विरोध झेलना पड़ रहा है, वहीं सेंसर बोर्ड ने भी इसे लेकर कुछ बदलाव किए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 17 कट्स सुझाए थे, जिससे फिल्म के निर्माताओं और फिल्म प्रेमियों के बीच नाराजगी देखने को मिली। विवाद के बावजूद, कांग्रेस पार्टी ने खुलकर इसका समर्थन किया है।
हाल ही में, कांग्रेस विधायक रमेश चेन्निथला ने फिल्म एल2: एम्पुरान की जमकर तारीफ की। फिल्म देखने के बाद, विधायक चेन्निथला ने फिल्म के लेखक और एक्टर मुरली गोपी को बधाई दी और कहा कि सेंसर बोर्ड द्वारा किए गए बदलावों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को फिल्म में किसी भी तरह का कट नहीं लगाना चाहिए था और अगर यह राजनीतिक कारणों से किया गया है, तो यह गलत है।
विधायक ने यह भी कहा कि जब उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में थी, तब भी कई ऐसी फिल्में आईं जो सरकार के खिलाफ थीं, लेकिन सेंसरशिप का सहारा कभी नहीं लिया गया। उनका मानना था कि फिल्में और कला समाज का आईना होती हैं, और एल2: एम्पुरान किसी के खिलाफ नहीं है। विधायक ने अपील की कि फिल्म को बिना किसी रोक-टोक के लोगों तक पहुंचने देना चाहिए।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी किया सपोर्ट
फिल्म का समर्थन करने वालों में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एल2: एम्पुरान पर कुछ वर्गों का विरोध केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें देश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को मलयालम सिनेमा की एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली बताया और कहा कि कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म की आलोचना करने वाले लोग कलाकारों को धमका रहे हैं और फिल्म को दोबारा सेंसर करने का दबाव बना रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता
विवादों के बावजूद एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के पहले वीकेंड में ही 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ, यह मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म का बजट लगभग 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसने अपनी रिलीज के 5वें दिन तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।