बॉबी देओल बोले- मां प्रकाश कौर ने हमेशा पिता धर्मेंद्र का दिया साथ
Wednesday, Apr 02, 2025-12:37 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी देओल का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनका करियर गुमनामी के दौर से गुजर रहा था। हालांकि, बॉबी ने ‘आश्रम’ सीरीज के जरिए शानदार वापसी की और आज वह बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर बन चुके हैं। हाल ही में बॉबी ने अपने माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते और उनके योगदान के बारे में खुलकर बात की।
मां प्रकाश कौर का स्पोर्ट
बॉबी देओल अक्सर अपने पिता, बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते को साझा करते हैं। एक ताजे इंटरव्यू में उन्होंने अपनी परवरिश के बारे में भी बात की। बॉबी ने अपने माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि उनके जीवन में एक अहम भूमिका उनके पिता, मां और दादी की रही है। उन्होंने अपनी पत्नी तान्या देओल को भी सही समय पर समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। बॉबी ने कहा, 'मेरी पत्नी तान्या मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे महसूस कराया कि मैं खास हूं। जैसे मेरी मां हमेशा पिताजी के साथ खड़ी रही, वैसे ही तान्या भी मेरे साथ खड़ी रही हैं।'
पिता धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी
बॉबी ने यह भी बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र ने अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जिया है। जब बॉबी से पूछा गया कि उनकी और सनी देओल की तुलना में पिताजी ने कौन सी जिंदगी सबसे ज्यादा खुश होकर जी, तो उन्होंने कहा कि उनके पिताजी ही थे जिन्होंने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से अपनी इच्छाओं के मुताबिक जिया। बॉबी का मानना है कि धर्मेंद्र ने हमेशा अपने तरीके से जिंदगी जी और वे पूरी तरह संतुष्ट हैं।
धर्मेंद्र की लोकप्रियता आज भी बरकरार
बॉबी ने आगे बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। वह 89 साल की उम्र में भी दर्शकों का दिल जितते आ रहे हैं। बॉबी ने बताया कि आज भी उनके फैंस धर्मेंद्र के घर के बाहर उनके पोस्टर्स के साथ खड़े रहते हैं। बॉबी ने कहा, "मेरे पिताजी ने जिस तरह से जीना चाहा, वैसा ही उन्होनें जिया। फ्रैंक सिनात्रा का गाना 'आई डिड इट माई वे' उन्हें बहुत सूट करता है। उन्होंने कभी भी लोगों से किसी स्टार की तरह नहीं बल्कि एक इंसान की तरह मिला। उन्होंने लोगों से जुड़ने की कोशिश की है और दिल से हमेशा सच्चे रहे हैं। यही कारण है कि देओल परिवार को आज भी लोगों से इतना प्यार मिलता है।'
इस तरह बॉबी देओल ने अपने परिवार और उनके योगदान को न केवल सराहा बल्कि यह भी बताया कि कैसे उनके पिता की सादगी और जीवन जीने का तरीका आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।